हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के चुनाव के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। आगामी चार मार्च को बार काउंसिल के पदों के लिए चुनाव होंगे। बार काउंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा की ओर से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को हुई बैठक में बार काउंसिल के चुनाव पर चर्चा की गयी और नामांकन के साथ ही चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 28 फरवरी से 02 मार्च के मध्य नामांकन पत्र खरीदे एवं जमा किये जा सकेंगे और अगले दिन तीन मार्च को नामाकन पत्रों की जांच की जाएगी। चार फरवरी को प्रातः 11.00 बजे तक नाम वापसी होगी और इसी दिन अपरान्ह 1.00 बजे से 2.00 बजे के बीच मतदान तय होगा। इसके साथ ही चुनाव के तुरन्त बाद परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें