हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस ने पेशनरों के मरने के बाद उनकी पेंशन हड़पने वाले निलंबित लेखाकार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लेखाकार संजय कुमार निवासी स्टाफ हाउस, मल्लीताल, नैनीताल ने कोश्यांकुटोली तहसील में कोषागार के पद पर रहते हुए सात पेंशनरों की मौत के बाद उनकी पेंशन के 13,66,931 रुपये अपने खाते डालवाकर पेंशन की राशि हड़प ली।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विभाग ने आरोपी को निलंबित कर दिया। साथ ही इस प्रकरण में कोतवाली भवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को इस दौरान नैनीताल कोषागार में संबद्ध कर दिया गया। उप निरीक्षक गुलाब सिंह कांबोज ने बताया कि आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें