संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार समाने आया है, जहाँ थाना मुखानी एक महिला ने एक तहरीर देते हुए एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला की फेसबुक आईडी पर 2019 में रोहित बिष्ट नाम के एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। बातों ही बातों में आरोपी ने खुद को सेना में अधिकारी बताया।
आरोप है कि उसने महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने उससे कई बार दुष्कर्म किया और 30 हजार रुपये व जेवरात तक ले गया। जिसके बाद में महिला पति के साथ मसूरी चली गई। इस पर आरोपी ने महिला की सोशल मीडिया से फोटो एडिट कर अश्लील फोटो वायरल कर दी। इससे आहत महिला ने जहर पी लिया और परिजनों ने उसका इलाज कराया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें