हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधमसिंह नगर में मतदाताओं मेहरबान रहे और यहां सभी नौ सीटों पर जबर्दस्त मतदान हुआ। यहां औसत मतदान 71.98 प्रतिशत रहा। मतदान के मामले में खटीमा विधानसभा जनपद में दूसरे नंबर पर रही।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जनपद की नौ सीटों पर औसत मतदान लगभग 72 प्रतिशत रहा है। सबसे अधिक मतदान 78.57 प्रतिशत पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा की सितारगंज सीट पर हुआ है। दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री धामी की खटीमा विधानसभा रही। यहां 76.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस सीट पर महिला मतदाताओं का औसत मतदान का प्रतिशत 79.92 जनपद की नौ सीटों पर सबसे अधिक रहा। अधिक मतदान के चलते मुख्यमंत्री के हौंसले बुलंद हैं और पार्टी के अंदर कयास लगाया जा रहा है कि इससे भाजपा को लाभ हो सकता है। उधमसिंह नगर जनपद में सबसे कम मतदान का प्रतिशत काशीपुर विधानसभा में रहा। यहां 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अन्य छह सीटों पर औसत मतदान इस प्रकार रहा है। जसपुर 73.92 प्रतिशत, बाजपुर 71.77, गदरपुर 75.42, रूद्रपुर 67.81, किच्छा 71.07, नानकमत्ता 73.88 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। यहां जनपद में मताधिकार का प्रयोग करने में महिलायें पुरुषों से आगे रहीं और 72.47 प्रतिशत महिलाओं ने मत का प्रयोग किया जबकि पुरूषों का औसत 71.52 प्रतिशत रहा। दूसरी ओर जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में सभी मतदान पार्टियां देर रात तक वापस लौट आयीं थीं और ईवीएम को लॉकअप में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें