हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोडा। उत्तराखंड के दौरे पर आये प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक है और पर्वतमाला एवं वाइब्रेंट विलेज परियोजना राज्य की तस्वीर बदल देगी। इससे पलायन पर जहां रोक लग सकेगी और वहीं पर्यटन में अभूतपूर्व वृद्धि भी होगी।
श्री मोदी आज अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानस खंड पर्यटक सर्किट परियोजना भी प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनायें घोषणा मात्र नहीं हैं। इसके लिये केन्द्र सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किया है और यह भरोसा प्रदेश की जनता को आपके ‘मोदी दा’ दिला रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश के विकास में बाधा पहुंचाने का काम किया है। पर्वतीय इलाकों में होने वाले टीकाकरण पर भी सवाल उठाये। साथ ही कांग्रेस ने हमेशा विकास योजनाओं को लटकाने का काम किया है लेकिन उनकी सरकार द्वारा तेजी से चार धाम का विकास किया जा रहा है। चारधाम को जोड़ने के लिये ऑलवेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण का सपना अंग्रेजों के समय में देखा गया था। कांग्रेस ने भी इसको लटकाये रखा लेकिन अब उनकी सरकार इस सपने को साकार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता का व उत्तराखंड का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पहाड़ों के विकास के लिये उनकी सरकार ने बजट में पर्वतमाला परियोजना का प्रावधान किया है। यह परियोजना पहली बार अस्तित्व में आयी। उनकी सरकार विकास के मामले में भेदभाव नहीं करती और न ही सांसद को देखती है। व्यक्ति मात्र के लिये विकास योजनाओं का निर्माण किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्वतमाला परियोजना के तहत पहाड़ों में आधुनिक सड़कों और रोप-वे के निर्माण के साथ ही ढांचागत विकास किया जा सकेगा। इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ ही सेना को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज परियोजना से पहाड़ों में पलायन रुकेगा और गांवों में बिजली, पानी, सड़क, पैदल मार्गों एवं संचार कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जायेगी। इससे रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में ‘पहाड़ का पानी एवं पहाड़ की जवानी’ काम नहीं आयी है। उनकी सरकार इसे रोकने के लिये विशेष अभियान चला रही है।
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने सैकड़ों सैनिक स्कूलों को खोलने का भी निर्णय लिया है। कुमाऊं के कटारमल सूर्य मंदिर को कर्नाटक के कोर्णाक सूर्य मंदिर की तरह से पहचान दिलायी जायेगी। होमस्टे योजना पर्यटन की तस्वीर बदलने में सहायक होगी और इससे महिलाओं का भी सशक्तिकरण होगा।
श्री मोदी ने कहा कि हल्द्वानी स्थित जमरानी परियोजना पर जल्द काम शुरू होगा। गांव-गांव और घर-घर तक पेयजल पहुुंचाने के लिये उनकी सरकार ने बजट में 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। यही नहीं गरीबों के लिये 80 लाख नये घरों का भी निर्माण किया जायेगा। प्रदेश में श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार इस कार्य को अंजाम देगी।
उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बगैर जनता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे लोगों को सत्ता मत सौंपना जो इन योजनाओं में बाधा पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अब विभाजनकारी राज्य में तुष्टिकरण के नाम पर एक खास विश्वविद्यालय के निर्माण की बात कर रहे हैं। जनता ऐसे आडंबर करने वालों को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें