संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ रिटर्निंग ऑफिसर 59 विधानसभा हल्द्वानी ऋचा सिंह के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं 59 विधानसभा हल्द्वानी से विधायक प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला व इंडिया नेशनल कांग्रेस के नेता एवं 59 विधानसभा हल्द्वानी से विधायक प्रत्याशी सुमित हृदयेश को कोविड-19, आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है।
बताया जा रहा है कि वाल्मिकी समाज हल्द्वानी से सुजाता पत्नी उजागर निवासी 16 क्वाटर टनकपुर रोड हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा 44 व्यक्तियों का हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय उपलब्ध कराया गया है। जिसमें अवगत कराया गया है कि महापौर हल्द्वानी के पद पर रहते हुए आदर्श आचार संहिता को ताक में रखकर महापौर द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गयी तथा कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की धमकी देकर बीजेपी को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है।
जिस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस आशय से निर्गत किया गया, कि उक्त सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण दिनांक 02.02.2022 को अपरान्ह 02:00 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा आपके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्रावधानों के अर्न्तगत कार्यवाही की जायेगी।
वही दूसरी ओर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 59 विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को भी नोटिस भेजा गया है, जिसमे आरओ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करके निर्धारित संख्या से अधिक सैकड़ों समर्थकों के साथ रामपुर रोड क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के फोटाग्राफ जो सोशल मीडिया और कांग्रेस प्रत्याशी की फेसबुक में वायरल हो रहे है, के स्क्रीनशॉट की प्रति संलग्न कर प्रेषित किये गये हैं। आपको बता दें कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है तथा कार्यक्रम में 10 से अधिक लोगों का कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाना दृष्टिगत हो रहा है। जिसके द्वारा कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है।
जिस संबंध में नोटिस निर्गत किया गया कि आदर्श आचार संहिता एवं कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए सुमित के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता, आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 (Section अधिनियम 1897 एवं IPC की धारा 188 के सुसंगत प्रावधानों के अर्न्तगत दण्डात्मक कार्यवाही की जाय आप उपरोक्त के सम्बन्ध to 60 ) महामारी में अपना प्रतिउत्तर दिनांक 02.022022 को अपरान्ह 02:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें