संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूक चुका है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतरना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टिकट ना मिलने से नाराज़ कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों में अब बगावत के सुर साफ-साफ जनता सामने उभरकर आ रहे हैं।
इसी क्रम में 60 विधानसभा कालाढूंगी से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदारो में शुमार गजराज सिंह बिष्ट ने दूरभाष पर वार्ता करते हुए हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि वह कल 28 जनवरी को 60 विधानसभा कालाढूंगी के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामंकन दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन के पश्चात वह 28 जनवरी को ही पत्रकार बंधुओ से मुखातिब होंगे तथा 29 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में महापंचायत का आयोजन करेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें