हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रूद्रपुर में पुलिस ने बुधवार देर रात को लाखों रूपये की नकदी के साथ बड़ी मात्रा में यूएस, आस्ट्रेलिया व कनाडा की मुद्रा (करेंसी) बरामद की है। पुलिस को शक है कि इसका इस्तेमाल चुनावों के दौरान किया जाना था।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है। खासकर रात्रि में विशेष सतर्कता अपनायी जा रही है। इसी के तहत रूद्रपुर पुलिस की ओर से इंदिरा चौक में बीती देर रात वाहनों की निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान काशीपुर रोड की ओर से आ रही यूके 18 एफ 5311 क्रेटा कार को रोका गया और उसकी जांच की गयी तो वाहन से कनाडा की 489500, यूएस की 25678 व आस्ट्रेलिया की 100700 की मुद्रा बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, कार से 8,38,678 रूपये की नकदी भी बरामद हुई। वाहन चालक सचिन गुंबर से पूछताछ की गयी तो वह बरामद करेंसी व नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने विदेशी मुद्रा व नकदी जब्त कर ली और आरोपी का लाॅकडाउन के उल्लंघन के मामले में चालान कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि विदेशी मुद्रा कहां से आयी और इसका क्या उपयोग किया जाना था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें