संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी में शनिवार को बाजार पूर्णतः बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि शनिवार को 11 बजे तक अति आवश्यकीय सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी। आपको बताते हुए चले की नैनीताल जिले के हल्द्वानी में इस शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान बाजार के साथ शनि बाजार भी बंद रहेगी। आज सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
बताया गया है कि शनिवार को दूध, दही, अखबार, गैस आदि आवश्यक सेवाए 11 बजे तक मिल सकेगा, जबकि गैस, पैट्रोल, डीजल, मैडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी। सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया हल्द्वानी में बढ़ते संक्रमण के कारण 25 मिनी कंटेंमेंट ज़ोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति को रोकने के लिए ऐसा फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है, कि शनिवार को बाजार को बंद रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, तांकि कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस पहल में व्यापारियों ने भी पूरा साथ देना का वादा किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें