हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/सितारगंज। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ नानकमत्ता के रनसाली रेंज क्षेत्र में जंगल के अंदर घास काटने गई, महिला को बाघ ने हमलाबोल महिला को मौत के घाट उतार दिया। साथ मे घास लेने गई महिलाओं ने शोर मचाकर बमुश्किल बाघ को भगाया।
मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के रनसाली रेंज क्षेत्र में घास काटने के लिये ग्राम सभा ध्यानपूर निवासी आरती चंद उम्र लगभग 35 वर्ष गांव के ही कुछ महिलाओं के साथ पास के सरोजा जंगल में घास काटने गई थी, कि इसी दौरान जब महिला जंगल में पहुंचने के बाद महिला घास काटने लगी, तभी अचानक झाड़ियों में छुपे गुलदार ने आरती पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
इसी बीच साथी महिलाओं ने बाघ को देखकर शोर मचाया तभी गुलदार ने घायल महिला को छोड़ भाग गया। मगर घायल महिला ने कुछ हि देर में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए मृतक महिला कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बाघ द्वारा हमले में पहले भी कई महिलाओं की जान जा चुकी है। कुछ दिन पहले मगर सड़ा की निवासी महिला जंगल में काम कर रही थी उस दौरान बाघ ने हमला कर दिया महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी लगातार बढ़ते बाघ के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है स्थानीय लोग लगातार वन विभाग एवं प्रशासन से बात को आदमखोर घोषित कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें