हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रामनगर। रामनगर से नोटों से भरे बैग तथा कार को लेकर फरार चालक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना पिछले साल दो दिसंबर की है। काशीपुर के कैटरिंग व्यवसायी राकेश कुमार उर्फ राकी की ओर से रामनगर पुलिस में तहरीर देकर कहा गया कि 02 दिसंबर को रामनगर के रीवर साइड रिसार्ट में उसका कैटरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान रात साढे आठ बजे के उसका चालक महेशपुरा, काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड निवासी साजिद उर्फ राजा काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उसकी कार संख्या यूके 18ए 1186 में रखे 19 लाख की रकम को लेकर फरार हो गया है।
उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। कमरे से उसके बच्चे भी गायब हैं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। रामनगर गर्जिया चौकी के प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदलता रहा। पहले उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। उसकी अंतिम लोकेशन उप्र के अमरोहा में मिली और पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 18 लाख 50 हज़ार रूपये भी बरामद कर लिये गये हैं। आरोपी कार को काशीपुर के कुंडेश्वरी में छोड़ कर फरार हो गया था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें