हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन धारा-144 व आचार संहिता के उल्लंघन के पांच मामले सामने आये हैं। चुनाव आयोग की ओर से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश समेत पांच मामलों का संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।
विधानसभा हल्द्वानी में दो, कालाढूंगी में दो व लालकुआं में एक मामला सामने आया है। इनमें दो मामलों में भारतीय जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किये गये हैं। तीन अन्य मामलों में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के पीआरओ अमन वर्मा व सहायक निदेशक डेयरी तथा कांग्रेस के प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश को नोटिस जारी किया गया है।
तीनों मामलों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। आरोप है कि केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत प्रबिंध के बावजूद कालाढूंगी विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए जबकि साथ ही सहायक निदेशक डेयरी पर भी आरोप है कि उत्तराखंड डेयरी कोअपरेटिव फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त होने पर सोमवार को हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के अलावा अन्य लोग शामिल रहे। इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। कार्यक्रम में कोविड महामारी को लेकर जारी नियमों की भी धज्जियां उड़ायी गयीं।
कांग्रेस के प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश को भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि सुमित हृदयेश की ओर से प्रतिबंध के बावजूद इंदिरा विकास संकल्प यात्रा निकाली गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस गर्ब्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पांचों मामलों में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें