हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड सहित पांच अन्य राज्यों में अब से कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। तथा जनता के बीच भी जाना शरू कर दिया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में तैयारियों के बारे में प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट से वार्ता की।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में सुरेश भट्ट एक ऐसा नाम है, जोकि संगठनात्मक दायित्व का निर्वहन करने से भी पीछे नहीं हटते। वही हरियाणा में दो बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाने वाले सुरेश भट्ट को इस बार भाजपा ने उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश महामंत्री बनाकर भेजा, जिसका सुरेश भट्ट ने पूर्णता निर्वहन करते हुए उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा में हुए उप चुनाव व अन्य संगठनात्मक कार्यकुशलता का परिचय देना भी शुरू किया तथा संगठन के तौर से बूथ स्तर से लेकर उच्च स्तर तक अपनी छाप छोड़ते गए। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने सुरेश भट्ट में विसृत बातचीत की।
प्रदेश महामंत्री
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- विस चुनाव में भाजपा की तैयारी क्या है, क्योंकि पहली बार कोविड-19 के चलते चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के कारण चुनाव एक अलग तरीके से हो रहे हैं, जिसमें प्रत्याशियों को कई तरह की परेशानियों का सामना रहेगा।
सुरेश भट्ट- हमारे द्वारा बूथ स्तर से लेकर चुनाव की जो तैयारियां है, उसमें हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, मेरी तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है, कि चुनाव आयोग की दिशा निर्देश का पालन करते हुए चुनाव को संपादित कराने में सहयोग करे तथा भारतीय जनता पार्टी के मंत्र बूथ जीतो-सीट जीतो पर अमल करें। जिससे कि उत्तराखंड में यह मिथक तोड़ा जा सके कि दूसरी बार कोई पार्टी सरकार नहीं बना सकती इस बार हम कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस मिथक को तोड़ देंगे तथा भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- सुरेश भट्ट से विधानसभा के चुनाव में उनकी दावेदारी के बारे में जानना चाहा।
सुरेश भट्ट– भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, कि जिसमें हर आम कार्यकर्ता भी विधानसभा, लोकसभा व अन्य किसी चुनाव का दावेदार हो सकता है, अगर पार्टी ने मुझे कहीं से भी लड़ने का आदेश दिया तो उसके लिए मैं तैयार हूं परंतु पार्टी का आदेश ही सर्वमान्य है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाना व सरकार द्वारा किए गए कार्य को लोगों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए मैं अपनी ओर से प्रयत्नशील हूं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें