हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ उत्तराखंड कांग्रेस की दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हो गई है, जिसके बाद लगभग कुछ सीटो पर दावेदारों को भी प्रत्याशी बनाया दिया गया है। आपको बताते चले कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों के आवेदनों की स्क्रूटनी का काम शुरू हो गया है। इस संबंध में प्रदेशभर में आवेदन प्रक्रिया के बाद साक्षात्कार का काम पूरा हो गया है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है।
वही नई दिल्ली में बुधवार और बृहस्पतिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद फाइनल नामों की सूची आलाकमान को सौंप दी जाएगी। इस पूरी प्रकिया के बीच तमाम सीटें ऐसी हैं, जिन पर करीब-करीब पहले से टिकट तय हैं। इन सीटों में मौजूदा विधायकों के साथ कई दिग्गज भी शामिल हैं। ऐसी सीटों की संख्या करीब 32 बताई जा रही है। इन नामों में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के अलावा सीटिंग विधायक और कुछ पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा से पुनः कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य का नाम भी करीब-गरीब पक्का बताया जा रहा है।
- तय सीटों में इन प्रत्याशियों के नाम हो सकते है तय
गंगोत्री से विजयपाल सजवाण, बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी, थराली से प्रो. जीत राम, केदारनाथ से मनोज रावत, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी, टिहरी से किशोर उपाध्याय, चकराता से प्रीतम सिंह, विकासनगर से नवप्रभात, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, राजपुर से राजकुमार, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, यमकेश्वर से शैलेंद्र रावत, पौड़ी से नवल किशोर, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, चौबट्टाखाल से राजपाल, कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी, धारचूला से हरीश धामी, कपकोट से ललित फर्स्वाण, द्वारहाट से मदन सिंह बिष्ट, रानीखेत से करण माहरा, सल्ट से गंगा पंचोली, सोमेश्वर से राजेंद्र बाराकोटी, अल्मोडा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, चंपावत से हिमेश खर्कवाल, भीमताल से दान सिंह भंडारी, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, जसपुर से आदेश चौहान और खटीमा से भुनव कापड़ी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें