संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक की गई। सर्वप्रथम प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन भट्ट द्वारा कहा गया वर्ष 2004 से आज तक 22 हजार उपनल संविदा कर्मचारी अल्प से अल्प वेतन में राज्य के विकास में विभिन्न विभागों में पूर्ण निष्ठा से अपने कार्यों का निर्वहन करते आये है, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने उपनल कर्मचारियों की जायज मांगों को नहीं सुना। उन्होंने कहा कर्मचारियों के साथ लगातार छलावा व शोषण किया जाता रहा है। जनप्रतिनिधियों व शासन स्तर पर तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से कऐक दौर की वार्ता हुई, जिसमें उनके द्वारा आश्वासन में आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों के लिए कुछ न कुछ बेहतर करूंगा कर्मचारी भी आस में थे की सैनिक पुत्र और युवा मुख्यमंत्री हैं जरूर कुछ ना कुछ अच्छा करेंगे लेकिन उन्होंने भी कर्मचारियों की पीड़ा को ना समझते हुए कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी की।
प्रदेश सलाहकार मनोज जोशी द्वारा कहा गया की वर्ष 2018 में माननीय हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा उपनल कर्मचारियों को नियमित व समान कार्य का समान वेतन दिए जाने का आदेश किया गया, निर्णय को लागू कराने के लिए सरकार के आगे हजारों बार कर्मचारियों द्वारा प्रत्यावेदन दिए गए स्वयं वार्ता की गई लेकिन राज्य सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी उल्टा कर्मचारियों के विरुद्ध माननीय सुप्रीम कोर्ट में चली गई, जो अभी तक विचाराधीन है, कई विभागों द्वारा बिना किसी कारण कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों के ऊपर रोजी रोटी का भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है व परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारी सरकार से समान कार्य समान वेतन व नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं और सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है कभी 10% वेतन बढ़ा कर कभी प्रोत्साहन राशि में हेरफेर कर एक झुनझुना दिया जा रहा है जिससे कर्मचारी काफी आहत हैं और अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं सरकार के सौतेले पूर्ण रवैया को देखते हुए प्रदेश के समस्त उपनल कर्मचारी उनके परिवार जनों ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरीके से राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ छलावा किया जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कर्मचारियों सगे संबंधियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में सर्वश्री ललित उपाध्याय, दीप जोशी, प्रकाश सनवाल, तेजा सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, मनोज शर्मा, मुकेश भट्ट, राकेश पांडे आदि शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें