हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/काशीपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड के काशीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आप के सूत्रों ने बताया कि श्री केजरीवाल दिल्ली से सीधे पंतनगर होते हुए काशीपुर पहुंचेंगे और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। केजरीवाल का उत्तराखंड का चौथा दौरा है। इससे पहले वह देहरादून और हल्द्वानी का दौरा कर चुके हैं।
केजरीवाल के दौरे से उम्मीद लगायी जा रही है कि इस बार भी वह कुछ नयी चुनावी घोषणा करेंगे। इससे पहले वह प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा राज्य के बेरोजगारों को 5000 रूपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का बात कह चुके हैं। संभावना है कि इस बार वह पंजाब की तर्ज पर प्रदेश की महिलाओं को रिझाने की कोशिश करेंगे और एक हजार रूपये प्रति महीने देने की बात कहेंगे।
पार्टी की ओर से हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है लेेकिन केजरीवाल जनसभा से पहले काशीपुर में महिलाओं से संवाद करेंगे और संभवतः इसकी घोषणा करेंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी 17 दिसंबर को भवाली का दौरा करेंगे और यहां जनता से रूबरू होंगे। आप के नैनीताल नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि सिसोदिया के दौरे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की सोमवार को नैनीताल में हुई बैठक में रणनीति तय की गयी और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें