संवाददाता:-अरक़म सिद्दिकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुमार राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी आयदिन किसी ना किसी बात के लिए चर्चाओं में रहता है। एक ताजा मामला अभी का सामने आया है, जहाँ कॉलेज में पढ़ने आए छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बने होस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनो गुटो के छात्रों में मारपीट शुरू हो गई।
मेडिकल काॅलेज के छात्रो द्वारा नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मारपीट करने वाले छात्रो में देहरादून में बंद हुए प्राइवेट कॉलेज से उत्तराखंड के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आए हैं। बताया जा रहा है कि प्राइवेट कॉलेज से आए छात्र आए दिन सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के छात्रों के साथ बत्तमीज़ियां करते रहते हैं, आज उन्हीं छात्रों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट की गई, जिससे छात्र अत्यंत डरे सहमे हुए हैं।
सुशीला तिवाड़ी के छात्रो के द्वारा बताया गया कि बन्द हुये मेडिकल काॅलिज के छात्रो का अन्य मेडिकल काॅलेज में भी एडमिशन हुआ है, हमारी जानकारी के अनुसार उक्त मेडिकल काॅलेज द्वारा छात्रो को मेडिकल काॅलेज के हाॅस्टल में रहने की अनुमति नही दी गई। जबकि सुशीला तिवाड़ी हाॅस्पिटल हल्द्वानी में उन्हे मेडिकल काॅलेज के हाॅस्टल मे रहने की अनुमति दी गई, जोकि अनुचित है।
वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन व प्रिंसिपल डॉ0 अरुण जोशी के द्वारा बताया गया कि दोपहर के समय कुछ छात्रों में आपस में लड़ाई की सूचना है। जिस के क्रम में आज शाम सभी छात्रों को बुलाया गया था तथा जांच की जा रही है, के छात्रों में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ।
उन्होंने कहा यह मेडिकल कॉलेज के अंदरूनी मामला है और इसको मेडिकल कॉलेज अपने स्तर से सुलझा लेगा। जिस छात्र की गलती होगी, उसको उचित वैधानिक तरीके दंडित किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें