हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून में होने वाली जनसभा और विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड को वाहनों के लिये जीरो जोन घोषित किया गया है।
देहरादून के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने शुक्रवार को बताया कि कल पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कार्यक्रम स्थल क्षेत्र में जीरो जोन व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि परेड ग्राउण्ड के चारों ओर (कनक चैक, लैन्सडाउन चैक, कॉन्वेन्ट जीसस एण्ड मेरी चैक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही वर्जित रहेगी। उन्होंने बताया कि परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेलियां आदि नहीं लगेंगी।
डीआईजी ने बताया कि सर्वे चैक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा। बुद्धा चैक और दर्शनलाल चैक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा। वाहनों को घण्टाघर, तहसील चैक की ओर भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि ओरिएन्ट चैक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर, दिलाराम चैक की ओर जा सकेगा ।
खंडूरी के अनुसार जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए अलग से रुट और पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत, ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चैक तक आ सकेगें। यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारे के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चैक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड, गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा। पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा।
डीआईजी ने बताया कि चकराता, विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा। साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी ध् पिकअप ध् यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चैक से तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र तथा गढ़वाल विश्व विद्यालय के पूर्व कार्यालय के निकट मैदान में पार्क करेंगे। उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउण्ड, ओएनजीसी ग्राउण्ड कौलागढ़ चैक में पार्क किया जायेगा।
खंडूरी के अनुसार, रूड़की एवं सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चैक पर रोका जायेगा। उक्त सभी बसें हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज, लक्ष्मण चैक पर पार्क की जायेंगी। मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चैक पर उतारकर न्यू कैण्ट रोड़ स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे। इसके अतिरिक्त, सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण, वीआईपी के वाहनों की एन्ट्री सर्वे चैक से होगी एवं पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी। उन्होंने बताया कि समस्त पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी जिस हेतु सम्बन्धित पासधारकों के वाहन घण्टाघर-दर्शनलाल चैक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें