संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। साथ जनपद नैनीताल में भी इन काफी सामने आ रहे हैं। वही महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन की तैयारियों के बारे में जाना। महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी उषा जंपनगी के वार्ता की गई। वार्ता के दौरान एमएस जंपनगी के द्वारा बताया गया कि महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में कोरोना कम होने के बाद भी स्क्रीनिंग जारी थी तथा वर्तमान समय में भी मरीज को देखने से पहले स्क्रीन की जा रही हैं।
एमएस जंपनगी के बताया कि लगभग ढाई सौ ओपीडी चिकित्सालय में होती हैं, जिसमें लगभग 100 मरीजों की कोरोना जांच की जाती है। तथा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग की हिदायत दी जाती है। उन्होंने बताया कि अगर हमारे यहां कोई कोरोना की मरीज़ आ भी जाती है, तो उसको सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेज दिया जाता है, क्योंकि हमारे यहां कोविड-19 सेंटर नहीं बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 2 दिन पूर्व एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसको सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेज दिया गया था, वर्तमान समय में हमारे यहां कोई भी कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज नहीं है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें