हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड में आज से मौसम करवट बदलेगा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में बरसात और बर्फबारी के आसार हैं, तो वहीं मैदानी जिलों में भी कोहरा और बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि गुरुवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भी गुरुवार को बारिश बर्फबारी के आसार हैं। वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार, उधमसिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं 3 दिसंबर को भी पर्वतीय इलाकों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें