संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमण कोविड-19 लगातार बढ़ता जा रहा, इसी के साथ ही जनपद नैनीताल में भी कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। वही स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के लेकर अपर चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत से बात की। अपर चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत ने बताया कि स्वास्थ विभाग नैनीताल के द्वारा अपने स्तर से कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस हल्द्वानी में लगी नुमाइश ग्राउंड में 150 से अधिक कोरोना टेस्ट कराए गए जो के सभी निगेटिव निकले।
अपर चिकित्सा अधिकारी
एसीएमओ पंत ने बताया कि आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पुलिसकर्मियों के सैंपलिंग की जा रही है तथा इसके बाद मॉल कॉलेज व अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर सैंपलिंग की जाएगी। जिससे कि हमारे जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति ना पैदा हो। उन्होंने जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में मात्र एक मरीज अस्पताल में भर्ती है, जोकि स्वस्थ है तथा किसी तरह की परेशानी नहीं है इसके अलावा लगभग 10 मरीज होम आइसोलेट है और स्वास्थ्य हैं।
एसीएमओ पंत के द्वारा जनता से अपील की गई, कि कोरोना को हल्के में ना लें तथा मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है, अगर कोई विदेश से आया यात्री पॉजिटिव निकलता है, तो उसकी समय-समय पर ट्रेसिंग की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि एक अफ्रीकी वेरिएंट का मरीज नैनीताल जिले में है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग अपनी नजर बनाए हुए हैं तथा मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें