संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। एक मे एक मामला महानगर हल्द्वानी का सामने आया है, जहां आज सुबह एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजकीय मेडिकल कालेज स्थित डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती थी, नैनीताल की रहने वाली महिला को बुखार की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह संक्रमित पाई गई।
रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। प्रशासन ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की हिदायत दी है। साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से भी बचने की हिदायत दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें