हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़। जनपद नैनीताल में अगर सर्व सुलभ व मिलन सार नेताओं की बात की जाएगी तो महानगर हल्द्वानी की नगर निगम के महापौर रौतेल का नाम प्रथम श्रेणी में आएगा। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला दो बार नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर निर्वाचित हो चुके। साथ ही इससे पूर्व भी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला नगर पालिका हल्द्वानी के समय मे अगल-अगल वार्डो के तीन बार सभासद निर्वाचित हो चुके हैं।
इसके अलावा भी महापौर रौतेला ने विगत 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में भागेदारी की थी। जिसमें उन्हें कांग्रेस की दिग्गज दिवंगत नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के द्वारा प्राजित किया गया था। अब आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें महापौर रौतेला के द्वारा एक बार फिर भाजपा से अपनी दावेदारी की जा रही हैं तथा महापौर रौतेला भाजपा से हल्द्वानी विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार भी हैं।
वही अब देखने वाली बात यह हैं कि हल्द्वानी विधानसभा सीट के भाजपा की ओर से केवल एक प्रत्याशी के द्वारा अपनी दावेदारी की जा रही हैं, जबकी हल्द्वानी विधानसभा के आस-पास की सीटों पर भाजपा की ओर से काफी प्रत्याशियों के द्वारा अपने दावेदारी की जा रही हैं। जबकी हल्द्वानी विधानसभा सीट ओर सीटों के मुकाबले काफी भारीभरकम व प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार है। जिसको लेकर हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज ने उनसे विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश:
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- हल्द्वानी विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है, जिसमें भाजपा की ओर से आपकी प्रबल दावेदारी हैं। वही ऐसा लगता है कि आपके अलावा भाजपा से किसी ओर की दावेदारी नही है ऐसा क्यों ?
महापौर रौतेला- नहीं ऐसा नहीं है, कि भाजपा में केवल मेरी अकेले की दावेदारी है, अन्य लोग भी दावेदारी कर रहे हैं। पर मैं अपनी तरफ से हल्द्वानी विधानसभा के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं और इस बार मुझे जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा ऐसा मुझे विश्वास है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- 2017 विधानसभा चुनाव में आपकी मुख्य प्रतिद्वंदी रही, स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश इस समय हमारे बीच नहीं हैं, इसको आप किस तरह से देखते हैं ?
महापौर रौतेला- ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती हैं, स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश हमारे बीच नहीं है, यह अलग बात है और चुनाव अलग बात है। भाजपा के प्रत्याशी के सामने अन्य पार्टी का कोई भी प्रत्याशी खड़ा हो भाजपा के सभी कार्यकर्ता उसे अपने पूरे मनोभाव से चुनाव लड़ाते हैं। इसलिए चुनाव में कोई भी हो हमारी तैयारी में कोई कमी नहीं रहेगी।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- 2022 के विधानसभा में अगर आप निर्वाचित होते हैं, तो आपकी प्राथमिकताएं शहर के लिए क्या होगी ?
महापौर रौतेला- हल्द्वानी विधानसभा में एक सुनियोजित विकास की आवश्यकता है, अगर जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता है, तो एक सुनियोजित स्थायित्व विकास करने की कोशिश करूंगा। जिससे कि आम जनता को हल्द्वानी की मूलभूत आवश्यकताओं का पूर्ण रुप से निराकरण हो सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें