संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी/नैनीताल। अभी-अभी एक दुःखद व देशत भरा समाचार सामने आया है, जहाँ एक गुलदार ने एक मासूम सी बच्ची को अपना निवाला बना लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग स्थित चोपड़ा ज्योलीकोट के ग्राम दांगड में आंगन में खेल रही पांच वर्षीय बालिका पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसने हल्द्वानी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोङ दिया।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में दो माह के भीतर गुलदार ने दो बालिकाओं को निवाला बना डाला है। साथ ही गुलदार के बढ़ते आतंक से इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों ने गुलदार के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार चोपड़ा निवासी मोहन सिंह की पांच वर्षीय पुत्री राखी घर के आंगन में खेल रही थी। देर शाम 6 बजे घात लगाए बैठे गुलदार ने बालिका को शिकार बनाने के लिए हमला कर दिया और घसीट कर वन क्षेत्र की ओर ले जाने लगा। तभी परिजनों को पता चल गया। परिजनों ने साहस के साथ बालिका को गुलदार के चंगुल से छुड़ा लिया। गंभीर रूप से घायल बालिका को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया है। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें