संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के 21वे स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के मिनी स्टेडियम में आयोजित मण्डल स्तरीय राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया। जिसमें उनके द्वारा मेडिकल की पढ़ाई की फीस कम करने पर धन्यवाद दिया तथा आग्रह किया कि कम की गई मेडिकल फीस 2019-20 से ली जाए।
वही कोरोना वायरस कोविड-19 के सैंपल सेंटरों में लगे कर्मचारियों के द्वारा भी एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्या धामी को सौपा गया। जिसमे उन्होंने कहा कि उन्हें 5 माह से वेतन नही मिला है, तथा सैंपलिंग में लगे कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्या से आग्रह किया कि उन्हें 5 माह का वेतन दिलाने की आदेश पारित किए जाएं।
इधर एक ज्ञापन बीपीएड/ एमपीएड, बेरोजगार संगठन उत्तराखंड के द्वारा भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौपा गया। जिसमें उन्होंने मांग की, कि प्राथमिक उच्च विद्यालयों में पूर्व की भांति विशिष्ट बीटीसी प्रारंभिक शिक्षा में बीपीएड की डिग्री को नियमावली में शामिल करने की कृपा करेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें