संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में अत्यधिक वर्षा से प्रदेश में हुई प्राकृतिक आपदा से प्रदेश में पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिससे बाहर निकलने के लिए हरियाणा सरकार ने उत्तराखंड सरकार को कुछ ट्रक खाद्य सामग्री, पानी, दवाइयों व कंबल इत्यादि बतौर मदद के लिए भेजा गया हैं।
वही इस संबंध में नोडल अधिकारी मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम पंकज उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा उत्तराखंड राज्य में आई प्राकृतिक आपदा में मदद का हाथ बढ़ाते हुए राहत सामग्री भेजी है।
जिसके क्रम में आज 22 अक्टूबर शुक्रवार को कई ट्रक राहत सामग्री हल्द्वानी पहुँची, जिसको मंडलायुक्त के दिशा निर्देश पर जिला ऊधम सिंह नगर, चम्पावत व अन्य आपदा ग्रसित क्षेत्रों में मांग के अनुसार राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा। वही आपदा में और जगह से राहत सामग्री की मांग आएगी तो उसी के अनुसार राहत सामग्री भेजी जा रही है।
नोडल अधिकारी
वही नोडल अधिकारी पंकज उपाध्याय द्वारा बताया गया कि आपदा के क्षेत्र में किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, राहत सामग्री हर किसी को यथासंभव पहुंचाई जा रही है तथा पहुंचाई जाती रहेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें