- बाजपुर में गडरी नदी में युवक बहा, लापता
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। शहर में कल रात से हो रही भारी बारिश के चलते दिन भर जीवन अस्त-व्यस्त रहा। यहां तेज हवा के साथ दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जनपद में दो राष्ट्रीय राजमार्ग व दो राज्यमार्ग बंद हैं।बैलपड़ाव करकट नाले के पास रोड बहने से नैनीताल-हल्द्वानी से रामनगर का सम्पर्क टूट गया है।
इसके अलावा पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते कार्बेट पार्क से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 पर पनोद व धनगढ़ी नाले आज दिन भर उफान पर रहे। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। यहां सुबह से ही सौ से डेढ़ सौ लोग सुबह से फंसे हुए हैं। बस यात्री भगत नेगी के अनुसार पनोद व धनगढ़ी नाले के बीच चार बसें व दो दर्जन कारें फंसी हुई हैं। इन यात्रियों के पास खाने के लिये कुछ सामान मौजूद नहीं है।
नैनीताल में ज्योलिकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग वीरभट्टी पर एक ट्रक व कार मलबे की चपेट में आ गये। इसके अलावा नैनीताल जनपद में पहाड़ को जाने वाले नौ मोटर मार्ग विभिन्न जगहों में मलबा आने के कारण बंद पड़े हुए हैं। गौला नदी, नंधौर व कोसी नदी उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगह पर ठहरने की अपील की है।
वही उत्तराखंड के कुमाऊं में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण चंपावत में मां-बेटे की दर्दनाक मौत की खबर है। पिथौरागढ़ में सीमा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग बंद पड़े हुए हैं।
कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है। सबसे अधिक बरसात चंपावत में रिकार्ड की गयी। यहां अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण चंपावत तहसील के सेलाखोला गांव में मां‘-बेटे कलावती देवी व बेटे राहुल की दर्दनाक मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि भूस्खलन के चलते कलावती देवी का मकान मलबे की चपेट में आ गया जिससे मकान में रह रहे मां-बेटे की मौत हो गयी। इसके अलावा जनपद में काफिलैगैर-घाट व घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग भारी मलबा आने के कारण कई जगह बंद पड़े हैं। यहां दर्जनों वाहन फंसे हुए है।
पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि के चलते चीन सीमा को जोड़ने वाले जौलजीवी-मुनस्यारी, पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-घटियाबगड़ व तवाघाट-सोबला सड़क मार्ग बंद हो गये हैं। इन सड़कों की देखरेख व खोलने की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की है। इसके अलावा जनपद में जानमाल का कोई नुकसान नहीं है। बागेश्वर में भी बारिश के चलते कुछ ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हुए हैं।
तो वही दूसरी पहाड़ों में हो रही तेज बरसात का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। यहां नदियां व नदी नाले उफनाये हुए हैं। उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र में गडरी नदी में तेज बहाव के चलते एक युवक बह गया। युवक लापता बताया जा रहा है। देर रात को पुलिस मौके पर राहत व बचाव कार्य चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर के बरहैनी पुलिस चौकी के झारखंडी क्षेत्र निवासी रामदत्त भट्ट पुत्र पदमादत्त भट्ट गडरी नदी को पार करते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गया। जिससे युवक लापता हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और देर रात तक राहत व बचाव कार्य चलाया गया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें