- करीब 3.10 करोड़ की हेरोइन बरामद, ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान में कुमाऊं को बड़ी सफलता
किच्छा/देहरादून। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए किच्छा क्षेत्र में रिकॉर्ड मात्रा में हेरोइन बरामद की है। एसटीएफ और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना किच्छा के आजाद नगर चौकी क्षेत्र से आरोपी सहनवाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ के अनुसार यह कार्रवाई एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई के क्रम में की गई। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तस्कर को दबोचा।
पूछताछ में सहनवाज ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन बरेली निवासी ‘भइया’ नामक व्यक्ति से लेकर आया था और इसे हरजिंदर नामक व्यक्ति को बेचने जा रहा था। एसटीएफ का कहना है कि सहनवाज उर्फ मामू को कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन का बड़ा सप्लायर माना जाता है और उसकी सप्लाई की हेरोइन उच्च शुद्धता की बताई जाती थी, जिसकी ड्रग पैडलरों में काफी मांग थी। एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स यूनिट पिछले करीब दो साल से उसकी तलाश में जुटी थी। मामले में मुख्य सप्लायर ‘भइया’ और उसके डिलीवरी एजेंट की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक इस गिरफ्तारी से कुमाऊं में हेरोइन सप्लाई नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।








