देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। जनहित और रिक्त पदों के सापेक्ष प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण व नई तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। शासन के गृह अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के तहत कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदों से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शासनादेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्थानांतरित अधिकारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आदेश सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किया गया है।


वहीं पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी 30 जनवरी को एक अलग आदेश जारी करते हुए पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निर्देशानुसार संबंधित उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपाधीक्षकों को तुरंत कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती पर भेजें और सर्व संबंधित को इसकी सूचना दें।






