हल्द्वानी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा कारोबार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। ध्वजारोहण के बाद आबकारी विभाग, हल्द्वानी की टीम ने समस्त आबकारी अनुज्ञापनों की पूर्ण बंदी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय निरीक्षण किया, इसी दौरान रेलवे रोड स्थित शमा होटल के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जांच के दौरान कृष पुत्र पप्पू, निवासी टनकपुर रोड वार्ड नंबर-4 राजपुरा के कब्जे से देशी और विदेशी शराब के कुल 119 पव्वे बरामद किए गए। मौके पर ही उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने तिकोनिया क्षेत्र में विदेशी मदिरा दुकान के निकट एक और कार्रवाई करते हुए अमन आर्या पुत्र गणेश राम, निवासी हिम्मतपुर मोटाहल्दू, अर्जुनपुर, लालकुआ को अवैध शराब की बिक्री के प्रयास में दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो कट्टों में कुल 62 देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई, जिस पर उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर अवैध मदिरा की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इस प्रकार के सघन अभियान जारी रहेंगे।













