गदरपुर। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की दिशा में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हिस्ट्रीशीटर परिवार की नशा तस्करी की साजिश का भंडाफोड़ किया है। थाना गदरपुर क्षेत्र में STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग के पास से 112.3 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 33 लाख रुपये आंकी गई है। जांच में सामने आया कि नाबालिग से यह तस्करी उसके माता-पिता कुख्यात ड्रग तस्कर शाकिर अली उर्फ नकटा और उसकी पत्नी शाईन द्वारा कराई जा रही थी। दोनों पर पहले से ही कुल 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
STF ने इस मामले में नए सशक्त BNS कानून का सटीक उपयोग करते हुए उत्तराखंड में संभवतः पहली बार धारा 95 बीएनएस के तहत कार्रवाई की, जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे से अपराध कराना गंभीर दंडनीय अपराध है। STF के अनुसार, आरोपी माता-पिता ने स्वयं अपनी स्कूटी देकर नाबालिग को हेरोइन पहुंचाने भेजा था। नाबालिग को संरक्षण में लेकर वैधानिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की गई है, जबकि शाकिर उर्फ नकटा और शाईन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान की दिशा में एक अहम सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे नए हथकंडों पर अब कानून और भी सख्ती से प्रहार करेगा।














