उत्तरकाशी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग ने लोक निर्माण विभाग में तैनात एक अमीन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सड़क निर्माण के दौरान कटान हुई भूमि के मुआवजे के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आने पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी अमीन को आज 22 जनवरी को शिकायतकर्ता से घूस की रकम लेते समय दबोच लिया गया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार टिका राम नौटियाल, जो प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी कैंप कार्यालय उत्तरकाशी में अमीन के पद पर तैनात है, पर शिकायतकर्ता से मुआवजे अवैध धनराशि की मांग करने का आरोप था। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।







