हल्द्वानी। शहर के मानपुर उत्तर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज गोलीकांड की घटना का नैनीताल पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए जघन्य हत्या में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के सख्त निर्देशों पर चली इस कार्रवाई में हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी दो नाली बंदूक सहित अवैध पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दिनांक 4 जनवरी की रात्रि को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के वार्ड नंबर-55 मानपुर उत्तर में गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई थी। इस संबंध में पीयूष लोहनी निवासी जज फार्म मुखानी की तहरीर पर नामजद अमित बिष्ट के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नामजद अमित बिष्ट को घटना के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी दो नाली बंदूक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अमित बिष्ट के पुत्र जय बिष्ट की संलिप्तता सामने आने पर उसे भी सह-आरोपी बनाया गया। इसके बाद पुलिस ने जय बिष्ट को बरेली रोड स्थित होंडा शोरूम तिराहे से गिरफ्तार किया, जिसकी तलाशी में एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। जांच में स्पष्ट हुआ कि यह पिस्टल अमित बिष्ट की ही थी, जिसे बिना लाइसेंस पुत्र द्वारा रखने पर आयुध अधिनियम के तहत अलग मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को बरामद असलहों सहित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।






