हल्द्वानी। शहर की बदहाल सड़कों पर बने गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। मुखानी क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 13 वर्षीय मासूम की जान चली गई, जिसने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुखानी क्षेत्र में प्राइड हॉस्पिटल के पास सृष्टि कंपाउंड के सामने यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब अर्जुन नामक 13 वर्षीय बच्चा एक बाइक के पीछे बैठकर सिलेंडर लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई, जिससे पीछे बैठा बच्चा सड़क पर गिर पड़ा।
इसी दौरान पंचक्की चौराहे की ओर से आ रहे एक डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डंपर पंचक्की चौराहे की ओर से आ रहा था, जबकि बच्चा विपरीत दिशा से बाइक पर सवार था। टक्कर के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और तहरीर प्राप्त होते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की जर्जर सड़कों और गड्ढों की अनदेखी को उजागर कर दिया है, जिनकी वजह से रोजाना राहगीरों की जान जोखिम में पड़ रही है।






