- एसएसपी नैनीताल मौके पर पहुंचे, संयुक्त सर्च ऑपरेशन में शव बरामद
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत सावल्दे पश्चिमी वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखी गई, जिसे प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे सावल्दे पश्चिमी, रामनगर निवासी 65 वर्षीय सुखिया देवी पत्नी चंदन सिंह जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। महिला के वापस न लौटने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, जिसके बाद तत्काल संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व वन विभाग के साथ मिलकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद जंगल से महिला का शव बरामद किया गया। इसके बाद एसएसपी नैनीताल एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भेजा गया। इस दौरान निदेशक मुख्य वन संरक्षक साकेत बडोला, सहायक निदेशक राहुल मिश्रा, सीओ रामनगर सुमित पांडे, एसडीओ अमित ग्वासिकोटी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी सहित पुलिस और ढेला रेंज वन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहीं।







