- नशे में वाहन चलाने वालों पर बड़ा एक्शन, लाइसेंस छह माह के लिए निलंबित होंगे
देहरादून। नववर्ष के अवसर पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग ने देहरादून संभाग में व्यापक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक दिन-रात चले इस अभियान के दौरान देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में कुल 1471 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 118 वाहनों को सीज किया गया। अभियान के तहत ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने के मामलों पर विशेष फोकस रखा गया। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देशन में कुल 41 प्रवर्तन दल तैनात किए गए, जिनमें 150 से अधिक अधिकारी और कार्मिक शामिल रहे। स्वयं आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला भी चेकिंग अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहीं।



परिवहन विभाग की कार्रवाई में ओवरस्पीडिंग के 357 मामलों में चालान किए गए, जबकि शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने पर 58 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए। आरटीओ प्रवर्तन ने स्पष्ट किया कि नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस छह माह के लिए निलंबित किए जाएंगे। आंकड़ों के अनुसार, हरिद्वार और देहरादून जनपदों में सबसे अधिक प्रवर्तन कार्रवाई हुई। चालान और वाहन सीज की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में नवंबर तक देहरादून संभाग में 1 लाख से अधिक चालान किए गए और लगभग 15.96 करोड़ रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है। देहरादून में सर्वाधिक चालान हुए, जबकि हरिद्वार में सबसे ज्यादा वाहन सीज किए गए और सर्वाधिक प्रशमन शुल्क वसूला गया।







