हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व लैब टेक्नीशियन वसीम की गोली मारकर की गई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक होमगार्ड अभिमन्यु को गिरफ्तार किया है, जिसने चलती मोटरसाइकिल से गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना 18 जनवरी 2025 की है, जब ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेक्नीशियन वसीम की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मृतक के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया, लेकिन पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग सका, जिससे मामला लंबे समय तक अनसुलझा बना रहा। मामले में प्रगति न होने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विवेचना को पुनः गहनता से करने के निर्देश दिए।
इसके बाद इस हत्याकांड को एक चुनौती के रूप में लेते हुए रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने दोबारा सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों का सूक्ष्म अध्ययन किया तथा कई संदिग्धों से पूछताछ की, जिसके बाद एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी पुलिस के शक के दायरे में आई। जांच के दौरान 22 दिसंबर 2025 की रात सुमननगर रेग्यूलेटर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त स्कूटी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम सकौती, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जो खुलासा किया, उसने पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। अभिमन्यु ने बताया कि वह वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था और वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती एक महिला होमगार्ड से हो गई थी। उसे बाद में पता चला कि महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी और उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो और मैसेज मौजूद थे। मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल और मैसेज कर परेशान किए जाने से आरोपी के मन में आक्रोश पनप गया और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से वसीम की गतिविधियों की जानकारी जुटाई और उसकी दिनचर्या की रेकी की। 17 जनवरी 2025 की शाम उसने महिला की स्कूटी को बहादराबाद के चौकी बाजार क्षेत्र से दूसरी चाबी की मदद से निकाला और वसीम की मोटरसाइकिल का पीछा किया। ग्राम गढ़ के पास मौका पाकर आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी बरामद कर ली है। साथ ही उसकी निशानदेही पर धनौरी तेली वाला रोड, करवला के जंगल से हत्या में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।






