देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा व्यवस्था में सामने आई गंभीर चूक को पुलिस मुख्यालय ने अत्यंत संवेदनशील और गंभीर मामला मानते हुए कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा फ्लीट में तैनात एक वाहन में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण सुरक्षा ड्यूटी में व्यवधान की स्थिति बनी, जिसे देखते हुए उच्च स्तर पर तुरंत संज्ञान लिया गया। Z+ श्रेणी की सुरक्षा से संरक्षित मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अस्वीकार्य बताते हुए पुलिस मुख्यालय ने त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। घटना के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) अभिनव कुमार ने संबंधित कार्मिक को तत्काल निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की है।
इसके साथ ही मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्यमंत्री सुरक्षा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर सात दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री सुरक्षा और राजभवन सुरक्षा में तैनात सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को तत्काल सभी वाहनों का भौतिक और तकनीकी निरीक्षण कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की किसी भी चूक की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जो वाहन सुरक्षा ड्यूटी के लिए अनुपयुक्त पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत हटाकर उनके स्थान पर वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।






