देहरादून। घने कोहरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने देहरादून और हल्द्वानी संभाग में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून संभाग के अंतर्गत देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स और इंटरसेप्टर टीमों को सड़क पर उतारा गया। इस दौरान ओवरस्पीड, गलत दिशा में वाहन संचालन, वाहनों में रिफ्लेक्टर न होना तथा रात के समय बिना सुरक्षा उपाय के सड़क किनारे वाहन खड़े करने जैसे गंभीर उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कुल 541 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 79 वाहनों को मौके पर ही बंद किया गया। ओवरस्पीड करते पाए जाने पर 181 वाहनों और गलत दिशा में वाहन चलाने के मामलों में 55 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा वाहनों में रिफ्लेक्टर न लगे होने पर 71 चालान किए गए। सड़क सुरक्षा और दुर्घटना नियंत्रण के उद्देश्य से बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर भी सख्ती दिखाई गई, जिसके तहत 251 वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।
चेकिंग के दौरान टीमों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौके पर ही 81 ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर भी लगाए। इधर हल्द्वानी संभाग में आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा अरविंद पांडेय के निर्देशों के क्रम में नैनीताल जिले के लालकुआ क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया गया। ठंड के कारण पड़ रहे घने कोहरे को देखते हुए मार्ग पर खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई कल रात से ही शुरू कर दी गई थी। अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई, साथ ही सभी मालवाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। कई वाहनों में परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों ने स्वयं रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य किया। लालकुआ क्षेत्र और कालाढूंगी मार्ग पर संचालित इस अभियान में कुल 75 चालान किए गए और 5 वाहनों को बंद किया गया। इस कार्रवाई में एआरटीओ ई. जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अनुभा आर्य, अपराजिता पांडे, पवन कुमार, परिवहन उप निरीक्षक रामचंद्र पवार तथा गिरीश कांडपाल शामिल रहे। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।






