हल्द्वानी। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हल्द्वानी को एक बड़ी सौगात मिली है। देश के प्रतिष्ठित बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल, हल्द्वानी में अपनी एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इस पहल से कुमाऊं क्षेत्र के मरीजों को अब जटिल स्पाइन समस्याओं के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ओपीडी का शुभारंभ बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं हेड डॉ. पुनीत गिरधर, एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग और एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल, हल्द्वानी के निदेशक डॉ. हरा प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि डॉ. पुनीत गिरधर और डॉ. मनीष गर्ग प्रत्येक माह के पहले शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हल्द्वानी में मरीजों को परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
डॉ. पुनीत गिरधर ने कहा कि आधुनिक स्पाइन सर्जरी में मिनिमली इनवेसिव तकनीकों, न्यूरो नेविगेशन और रोबोटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कम दर्द, कम जटिलताओं और तेजी से रिकवरी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन अत्याधुनिक तकनीकों से सर्जरी की सटीकता बढ़ती है और मरीजों को बेहतर परिणाम मिलते हैं। हल्द्वानी में यह सेवा शुरू करना क्षेत्र के लोगों के लिए विशेषीकृत इलाज को सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं डॉ. मनीष गर्ग ने बताया कि पारंपरिक ओपन सर्जरी को लेकर मरीजों में जो भय रहता है, वह आधुनिक न्यूनतम इनवेसिव तकनीकों से काफी हद तक समाप्त हो गया है। इन नई प्रक्रियाओं में ब्लड लॉस कम होता है, शरीर को कम आघात पहुंचता है और मरीज सामान्य जीवन में जल्दी लौट पाता है।

उन्होंने कहा कि नेविगेशन-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं अब क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल की यह पहल मेट्रो शहरों से बाहर उन्नत और विशेषीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हल्द्वानी में स्पाइन सर्जरी की एक्सक्लूसिव ओपीडी शुरू होने से समय पर जांच, विशेषज्ञ सलाह और आधुनिक इलाज की सुविधा एक ही स्थान पर मिलने की उम्मीद है, जिससे पूरे कुमाऊं क्षेत्र के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।






