हल्द्वानी। गोवा में हाल ही में हुई भीषण अग्निकांड की घटना को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल पुलिस तथा अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में आग की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होटल, ढाबों, बार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर रिस्क कंट्रोल अभियान चलाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार के नेतृत्व में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र हल्द्वानी की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख होटल, कैफे, रेस्टोरेंट, बार और मॉल का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान फायर हाइड्रेंट, अग्निशामक यंत्रों और फायर अलार्म सिस्टम की कार्यक्षमता की जांच की गई। साथ ही प्रतिष्ठान स्वामियों को आपातकालीन निकास द्वार और निकासी मार्ग स्पष्ट रूप से चिन्हित रखने तथा उन्हें पूरी तरह अवरोध-मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने साफ किया कि अग्नि सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य किसी भी संभावित दुर्घटना से पहले ही सतर्कता बरतते हुए जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।






