हल्द्वानी। रेलवे भूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से पहले जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी खुद मैदान में उतरकर पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे हैं।संभावित उपद्रवियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है, जिसके तहत 17 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 136 व्यक्तियों के विरुद्ध भारी धनराशि पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्णय के बाद किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिले की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी और बिना पहचान पत्र घूमने वालों से सख्त पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भ्रामक सूचना प्रसारित करने और भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। अलर्ट व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी जीआरपी अरुणा भारती, एसपी रेलवे पी. के. श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सैनी सहित LIU और बनभूलपुरा थाना पुलिस के अधिकारी भी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। पुलिस की AREA DOMINATION ड्राइव पूरे क्षेत्र में चल रही है, जिसके तहत टीमों ने रातभर गश्त, संदिग्धों की चेकिंग और समुदायिक संवाद की कार्रवाइयाँ जारी रखीं। जिला पुलिस ने आमजन से सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले का सम्मान करने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। नैनीताल पुलिस का कहना है कि जिले में शांति और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।








