- एसएसपी के निर्देश पर संयुक्त टीमों ने कुछ ही समय में पाया काबू
नैनीताल। चीनाबाबा चौराहे के पास स्थित होटल दीना के ऊपर लंबे समय से बंद पड़े सरस्वती शिशु मंदिर भवन में रविवार देर शाम अचानक आग लगने से अफरा–तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तत्काल संज्ञान लेकर सीएफओ नैनीताल गौरव किरार को फायर यूनिट के साथ मौके पर रवाना किया। तेजी से कार्रवाई करते हुए भीमताल, भवाली और हल्द्वानी से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड टीमें, SDRF और पुलिस बल भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। संयुक्त टीमों ने पूरी क्षमता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कम समय में आग पर काबू पा लिया।
लगातार समन्वय, फायरफाइटरों के अथक प्रयास और समय पर की गई कार्रवाई के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और पूरा क्षेत्र सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बताया कि एहतियातन दो फायर टेंडर और फायर यूनिट की टीमें पूरी रात स्थल पर तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। पूरी स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें तथा केवल आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।






