हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामले में 10 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय के संभावित फैसले को देखते हुए नैनीताल पुलिस और प्रशासन ने पूरे जनपद में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम लागू कर दिए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक व्यापक ट्रैफिक डाइवर्जन और जीरो ज़ोन प्लान पूरे हल्द्वानी शहर और जनपद सीमा पर लागू रहेगा। निर्धारित प्लान के अनुसार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जिले में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने जनपद सीमा पर ही ऐसे वाहनों को रोकने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी और पहाड़ी मार्गों की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं, जिनका अनुपालन अनिवार्य होगा।
रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, बाजपुर, काशीपुर सहित सभी मैदानी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को जनपद में प्रवेश नहीं मिलेगा। इन्हें पंतनगर, नगला, किच्छा और सितारगंज के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ट्रैफिक को भी चंपावत-टनकपुर रूट का उपयोग करने को कहा गया है। हल्द्वानी शहर में भी रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, काठगोदाम और भवाली-भीमताल मार्गों पर व्यापक डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भीड़ न बढ़े। तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार, पंचक्की, नारीमन, लालडांठ, मुखानी सहित सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर पुलिस की भारी तैनाती रहेगी। सबसे अहम, बनभूलपुरा क्षेत्र को पूर्णत: जीरो ज़ोन घोषित किया गया है। गौलापुल, ताज चौराहा, रेलवे स्टेशन, मंगलपड़ाव, घास मंडी, प्रेम टॉकीज़ और मंडी गेट सभी प्रवेश मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। किसी भी वाहन या अनधिकृत व्यक्ति को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।






