रामनगर। उत्तराखंड सरकार के अतिक्रमण मुक्त प्रदेश और डेमोग्राफी चेंज पर प्रभावी नियंत्रण के विजन को मजबूती देते हुए रविवार सुबह नैनीताल पुलिस और प्रशासन ने रामनगर पुछड़ी क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। तड़के सुबह भारी पुलिस बल, प्रशासनिक टीम और जेसीबी मशीनों के साथ पहुंचे दस्ता ने रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया।
पूरे अभियान की मॉनिटरिंग SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्वयं की। सभी पूर्व निर्धारित अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी रखे हुए है और भड़काऊ पोस्ट या सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सरकार ने साफ संदेश दिया है कि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नैनीताल पुलिस का यह अभियान अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई में से एक माना जा रहा है।






