हल्द्वानी/खन्स्यु। खन्स्यु क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। हमले में एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया सहित एक स्थानीय व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। हमले की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही से घटना की जानकारी ली।
एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को गंभीर अवस्था में कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ टीम तस्करी से जुड़ी सूचना पर दबिश देने गई थी, तभी तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







