हल्द्वानी/नई दिल्ली। हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण की अगली सुनवाई 10 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में होने जा रही है, जिसे बेहद निर्णायक माना जा रहा है। इससे पहले 2 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ में मामले की एसआईआर पर लंबी बहस चली, जिसके चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और अगली तारीख निर्धारित की गई।

सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार इस बार सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी। बेंच में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत के साथ न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति नोंग्मीकाम कोटिश्वर सिंह शामिल होंगे। मामला संवेदनशील और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होने के कारण अगली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय प्रभावित क्षेत्र और संबंधित पक्षों के लिए आगे की दिशा तय करेगा।







