- ATS, SDRF, RPF, GRP और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ‘हमले’ की स्थिति में पूरे स्टेशन का किया गया सुरक्षित संचालन
हल्द्वानी। देशभर में हाल में हुई विस्फोटक घटनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को व्यापक स्तर पर आतंकवादी हमले से निपटने की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टीसी तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे तृप्ति भट्ट के आदेश पर आयोजित इस ड्रिल का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल ने किया। अभ्यास के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि दो से तीन हथियारबंद हमलावर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर फायरिंग कर स्टेशन के दक्षिणी छोर की ओर भागे हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी ने सिटी कंट्रोल रूम और आरपीएफ को अवगत कराया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन तत्काल रोक दिया गया और स्टेशन को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।
ड्रिल में शामिल ATS टीम ने अंतिम वेटिंग रूम में छिपे तीन ‘आतंकियों’ के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिनमें से दो को ‘ढेर’, एक को घायल और एक को जीवित पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए ‘आतंकी’ ने प्लेटफॉर्म के बाहर टिकट घर के पास संदिग्ध बम होने की जानकारी दी। सूचना पर डॉग स्क्वॉड और BDS टीम ने पूरे क्षेत्र की जांच कर उसे सुरक्षित किया। ड्रिल के दौरान स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को इवेक्यूएट किया गया, जबकि SDRF और फायर यूनिट ने ‘बंधकों’ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। घायल ‘आतंकी’ को सशस्त्र पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की गई। मॉक ड्रिल में पुलिस, RPF, रेलवे, SDRF, ATS, फायर सर्विस, मेडिकल टीम, काठगोदाम स्टेशन प्रशासन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने सहभागिता की।






