- 6 से 9 दिसंबर तक प्रस्तावित परीक्षा आगे के आदेशों तक टली, नई तिथियाँ जल्द जारी होंगी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा—2025 को स्थगित करने की घोषणा की है। आयोग ने यह निर्णय रिट याचिका संख्या 455 (एसबी) ऑफ 2025 में उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा 4 दिसंबर 2025 को पारित आदेश के अनुपालन में लिया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 7 मई 2025 को प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित मुख्य लिखित परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है।

नई तिथियों की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर पृथक से की जाएगी। सचिव अशोक कुमार पाण्डेय के हस्ताक्षर से जारी यह सूचना हजारों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। आयोग ने अभ्यर्थियों से नियमित रूप से वेबसाइट देखने की अपील की है।






