चंपावत। चंपावत जिले में तड़के हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बागधार के पास एक बोलेरो वाहन (UK04TB-2074) अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब बारात से लौट रहा वाहन सुबह-सुबह घाट क्षेत्र के करीब पहुंचा। आपदा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलते ही पोस्ट चंपावत से सीटी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
स्थानीय नागरिकों और पुलिस ने पाँच घायलों को तुरंत खाई से निकालकर अस्पताल भेजा, जबकि शेष शव अत्यधिक गहरी खाई में फंसे हुए थे। SDRF ने रोप सिस्टम और स्ट्रेचर की मदद से गहराई में उतरकर सभी मृतकों के शवों को बाहर निकालने का कार्य पूरा किया। सभी शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में बुसेल और अल्मोड़ा क्षेत्र के लोग शामिल हैं, जिनमें एक छह वर्ष का बच्चा भी था। घायल व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।






